Mathura News : Man drive car to Shahi Idgah Masjid, Shout for blast, arrested#Mathura
मथुरालीक्स…. कार लेकर शाही मस्जिद ईदगाह के बैरियर पर पहुंचा युवक बोला, ईदगाह को उड़ा दूंगा। कार के शीशे तोड़कर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। ( Mathura News : Man drive car to Shahi Idgah Masjid, Shout for blast, arrested)
मथुरा के शाही मस्जिद ईदगाह में रविवार दोपहर में एक वैगनआर कार बैरियर तक पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने बैरियर तक कार के पहुंचते ही उसे रोक लिया, कार में एक युवक बैठा था वह बोलने लगा कि ईदगाह को आज उड़ा दूंगा। पुलिस कर्मियों ने युवक की कार को चारों तरफ से घेर लिया, स्थानीय लोग भी आ गए और युवक से कार से बाहर आने के लिए कहा लेकिन वह कार से बाहर नहीं निकला। उसने कार को लॉक कर लिया।
शीशे तोड़कर बाहर निकाला
पुलिस कर्मियों ने कार का शीशा तोड़ा, इसके बाद युवक को बाहर निकाल लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पुष्पेंद्र निवासी मीरा विहार कॉलोनी जमुना पार बताया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।