आगरालीक्स…बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को आए मुंबई के श्रद्धालु की बिगड़ी तबियत, मौत.
ब्रज में होली का उल्लास है और देश के कोने—कोने से श्रद्धालु इस समय मथुरा आए हुए हैं. वृंदावन और बरसाना में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं की भीड़ है. आज मंगलवार को वृंदावन के बांकेबिहारी के दर्शन को आए मुंबई के एक श्रद्धालु की भीड़ के दबाव के कारण अचानक तबियत खराब हो गई. किसी तरह वह मंदिर से बाहर निकले और जमीन पर बैठ गए लेकिन बाद में अचानक बेहोश हो गए. पुलिस कर्मी उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आज सुबह मुंबई से 40 सदस्यों का एक दल वृंदावन आया हुआ था. यह सभी सुबह दर्शन के लिए ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुुंचा. दल में 68 वर्षीय सुनील मग्गो में शामिल थे. मंदिर के अंदर बहुत अधिक भीड़ थी ऐसे में सुनील मग्गो की तबियत खराब होने लगी. किसी तरह वो दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर आए और जमीन पर बैठ गए. इसके बाद उनकी आंखें बंद हुई और वह बेहोश हो गए. इनके साथ आए लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से इन्हें संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इसकी जानकारी मुंबई में उनके बेटे जयदीप मग्गा को दी है.