आगरालीक्स …Mathura News : आगरा मथुरा हाईवे पर सुबह कोहरे में हादसे में तीन की मौत। ( Mathura News : Three died in road accident on Mathura#Agra )
आगरा मथुरा हाईवे पर मथुरा में जैंत थाने के पास सुगर मिल के सामने सुबह पांच बजे कोहरे के चलते कैंटर और ट्रैक्टर की भिड़त हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला।
हादसे में तीन की मौत
हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे बरसाना मथुरा के रहने वाले उमेश और बुलवाना होडल हरियाणा के रहने वाले पूरन सिंह की मौत हो गई। वहीं, कैंटर चालक आजमगढ़ के रहने वाले प्रिंस सिंह की भी मौत हो गई। जबकि धर्मेंद्र यादव निवासी महिपालपुर दिल्ली को भर्ती कराया गया है।