मथुरालीक्स….(15 July 2021 Mathura News) पुलिस ने पकड़े 7 ऐसे बदमाश जो ई रिक्शा चालकों को बनाते थे अपना शिकार. पहले करते थे बुक फिर ऐसे करते थे वारदात
मथुरा की थाना हाइवे पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो कि बैटरीचलित रिक्शा चालकों को अपना निशाना बनाते थे. ये लोग पहले रिक्शा बुक करते थे और फिर सूनसान इलाके में रिक्शा व उसकी बैटरी लूट कर भाग जाते थे. पुलिस ने गैंग के सात बदमाशों को अरेस्ट किया और इनके पास से दो ई रिक्शा व 8 बैटरी बरामद की है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक आटो व एक मोटर साइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने इन सबके खिलाफ कार्रवाई कर इन्हें जे भेज दिया है.
ये हैं पकड़े गए बदमाश
1-जाकिर पुत्र अली मोहम्मद नि0 देवनगर कालौनी, माल गोदाम रोड थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
2- ललित पुत्र रामचरन सैनी नि0 देवनगर कालौनी माल गोदाम रोड थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
3-सैफअली पुत्र गुड्डू नि0 गोपाल नगर माल गोदाम रोड थाना हाइवे जिला मथुरा ।
4- रवि पुत्र जगदीश हाल नि0 गोपालनगर माल गोदाम रोड थाना हाइवे जिला मथुरा मूल नि0 अवार जिला भरतपुर राज0 ।
5- योगेश पुत्र राम सिंह नि0 देवनगर कालौनी माल गोदाम रोड थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
6-भूरा पुत्र रज्जो नि0 अजयनगर कालौनी जिला मथुरा ।
7-रहीश उर्फ फारुख उर्फ टेलू पुत्र ममू नि0 मटियागेट मथुरा ।