Mayor Naveen Jain said – it is rainy season, there will be a ban on digging of pits in the city#agranews
आगरालीक्स…(25 June 2021 Agra news) आगरा में भारी बारिश का अलर्ट है. कई जगह गड्ढ़े खोदे गए हैं. ये गड्ढे न बन जाएं जानलेवा..आगरा के मेयर नवीन जैन ने इसको लेकर जारी किए आदेश
मेयर ने जारी किए आदेश—नहीं होगा कोई नया कार्य
शहर में आज शाम से गड़ढ़ों की खोदाई पर रोक लगाने के आदेश नगर निगम की ओर से जारी किए गए हैं. आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा है कि बारिश का मौसम है, भारी बारिश का अलर्ट है. ऐसे में शहर में 15 सितंबर तक के लिए सभी खोदाई कार्य को बंद किया जाएगा. जो भी पुराने कार्य चल रहे हैं उन्हें बंद कराया जाएगा और निर्माणदायी संस्थाएं इन गड़ढ़ों को भरेंगी. उन्होंने कहा कि शहर के कई क्षेत्रों से लगातार गड़ढ़ों की खोदाई की शिकायतें मिली हैं. इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. अगर निर्माणदायी संस्थाएं ठीक तरीके से गड्ढ़ों को नहीं भरती हैं तो उनहें नोटिस जारी किया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा. 15 सितंबर तक के लिए फिलहाल सभी एनओसी को कैंसिल किया गया है.
कभी हो जाती है खोदाई शुरू
बता दें कि शहर के कई स्थान ऐसे हैं जहां खोदाई कार्य किया जा रहा है. कभी जल निगम द्वारा तो कभी टोरंट द्वारा तो कभी ग्रीन गैस के द्वारा सड़कों को खोदकर लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया जाता है. लोगों की शिकायतें रहती हैं कि खोदाई कार्य बिना किसी सूचना के शुरू कर दिया जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं शिकायत ये भी है कि खोदाई कार्य पूरा होने के बाद गड्ढ़ों को सही तरीके से नहीं भरा जाता है. जिसके कारण वहां पर मिट्टी उड़ती रहती है. लोगों का मानना है कि बारिश के मौसम में गड्ढ़े जानलेवा बन जाते हैं.
लोगों की परेशानी बनी खोदाई—कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव एवं जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु शर्मा ने कहा कि एमजी रोड राजा मंडी चौराहा क्रॉसिंग पर महीनों से खुदाई कार्य चल रहा है. इसके कारण लोगों को रोड पार करने के लिए सेंट जॉन्स चौराहा और आगरा कॉलेज क्रॉसिंग पर जाना पड़ रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. न तो इस ओर नगर निगम के अधिकारी देख रहे हैं और न ही कोई जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहा है. हजारों लोगों का आना जाना इस पर लगा रहता है. मांग की गई कि जल्द से जल्द खुदाई का काम पूरा कराया जाए ताकि आने जाने वालों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. यदि इस तरफ जल्दी ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ी घटना या दुर्घटना घट सकती है.