आगरालीक्स.. डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के लिए बडी उपलब्धि है, एमएड एंट्रेंस टेस्ट कराने के आठ से 10 घंटे बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद मंगलवार को काउंसिलिंग के बाद कॉलेज आवंटित कर दिए जाएंगे।
अंबेडकर विवि का एमएड सत्र लेट चल रहा था, इसे नियमित करने के लिए अंबेडकर विवि प्रशासन ने रविवार को एमएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की। विवि के खंदारी परिसर में सुबह 10 से 12 बजे तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई, इसमें 916 छात्रों को शामिल होना था। परीक्षा ओएमआर पर आयोजित की गई है, एमएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज शाम तक जारी कर दिया जाएगा।
16 मई को काउंसिलिंग
विवि से एमएड के 20 कॉलेज संबदृध हैं, इन 20 कॉलेजों की एमएड की 600 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। 16 मई को विवि के जेपी सभागार में काउंसिलिंग के बाद एमएड के लिए कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
Leave a comment