Meet at Agra 2024: Businessmen said in Meet at Agra – definitely a pointer towards fast growing economy…#agranews
आगरालीक्स…मीट एट आगरा में 18 हजार करोड़ के कारोबार की आधारशिला पर बोले कारोबारी—निश्चित रूप से तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था की ओर इशारा. इस प्रकार के आयोजन कारोबार को देते हैं नया बूम
आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्टर्स चैम्बर्स (एफमेक) द्वारा आगरा ट्रेड सेंटर में आयोजित ‘मीट एट आगरा’ के 16वें संस्करण का अंतिम दिन रविवार को कई मायनों में खास रहा। फेयर के दौरान प्रस्तुत आंकड़ों ने जूता उद्योग के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत दिए। एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस वर्ष ‘मीट एट आगरा’ के तीनों दिनों में कुल 19,144 विजिटर्स ने शिरकत की। इनमें 5,187 रजिस्टर्ड बिजनेस विजिटर्स थे। इसके अलावा, बिजनेस मैनेजमेंट के 3,740 छात्र भी फेयर में शामिल हुए, जिन्होंने जूता उद्योग की बारीकियों को समझा और इसे भविष्य में एक संभावित उद्यम के रूप में देखा। जहां तक संभावित कारोबार का सवाल है, इस फेयर में लगभग 18,000 करोड़ रुपये के व्यापार की नींव रखी गई, जो हमारे लिए बेहद उत्साहजनक है। एफमेक अध्यक्ष ने कहा कि फेयर ने अपने उद्देश्यों को पहले की तरह पूरी तरह से सफलतापूर्वक पूरा किया है।
जानिए क्या कहते हैं कारोबारी
यह सच है कि सरकार निर्यात के जिस लक्ष्य को लेकर चल रही रही है आज उसे भारत महज अचीव ही नहीं हुआ बल्कि इसको इंडस्ट्री ने कई गुना आगे बढ़ाते हुए खुद को वर्ल्ड लीडर सावित करने का प्रयास किया है ज्ञात हो कि इस तीन दिवसीय एग्जीबिशन में लगभग 18 हजार करोड़ के कारोबार की बुनियाद रखी गई जो निश्चित रूप से तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था की ओर इशारा है।
पूरन डावर, अध्यक्ष एफमेक
इस आयोजन में वास्तविक वायर-सेलर का समागम देखने को मिला,मीट एट आगरा फुटवियर कम्पोनेंट्स इंडस्ट्री के लिए की गई पहल है अपने ऐतिहासिक सफलता के पड़ाव पर है। यह आयोजन न सिर्फ लोगों को उद्योग लगाने के अवसर देकर गया वल्कि नवनीतम तकनीक से उनको अपडेट करके उनको दुनिया के बाजार में मजबूती के साथ खड़े होने का हौसला देकर गया है
गोपाल गुप्ता, उपाध्यक्ष, एफमेक
यह सच है कि ऐसे आयोजन में सीधेतौर पर खरीददारी नहीं होती है लेकिन कारोबारी अनुबंध एक बड़ी फिगर को जरूर सामने ला रहे हैं, हम उत्साहित हैं कि मीट एट आगरा में दो दिनों में लगभग 20 हजार करोड़ के कारोबार की बुनियाद रखी गई जो निश्चित रूप से तेजी से भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था रफ़्तार की ओर इशारा है।
कैप्टन एएस राणा, कन्वीनर, एफमेक
एक छत के निचे जिस प्रकार से देश और दुनिया की नवीनतम तकनीक से से खुद को जागरूक का अवसर मीट एट आगरा ने दिया है उसे कम्पोनेंट्स के साथ साथ फुटवियर इंडस्ट्री के लिए वरदान कह सकते हैं इस प्रकार की आयोजन कारोबार को नया बूम देने का काम करते हैं मुझे लगता है इस प्रकार की आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।
आरके नय्यर, अध्यक्ष, आगरा रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन