आगरालीक्स…(17 December 2021 Agra News) आगरा में मेट्रो की हाईटेक सुरक्षा होगी इनके हाथ में. बिना वारंट गिरफ्तारी के मिलेंगे अधिकार. कोच में होंगे सीसीटीवी….
यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के हवाले होगी सुरक्षा
आगरा में मेट्रो चलने में यूं तो अभी काफी समय है लेकिन इसको लेकर पूरी प्लानिंग पहले से ही तैयार है. आगरा मेट्रो में सुरक्षा भी बेहद खास होगी. ट्रेन के हर कोच में सीसीटीवी होंगे जो कि पूरी निगरानी रखेंगे. इसके अलावा मेट्रो के सभी स्टेशंस के साथ ट्रेन की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के पास होगी. बता दें कि इस फोर्स का गठन 2020 में किया गया था. अभी ये फोर्स लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संभाले हुआ है, इसके अलावा कानपुर में भी 20 दिसंबर को ये फोर्स सुरक्षा का पूरा टेकओवर कर लेगा.
आगरा में संचालन होते ही मिलेगी जिम्मेदारी
आगरा में फिलहाल मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि काफी तेजी से चल रहा है. अभी यहां पर सामान्य सुरक्षा व्यवस्था है लेकिन आगरा में मेट्रो का ट्रायल होने के साथ ही इस स्पेशल फोर्स को यहां एक्टिवेट कर दिया जाएगा. बता दें कि जिस तरह दिल्ली में मेट्रो की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले है उसी तरह यूपी में मेट्रो की सुरक्षा स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के हवाले होगी. कड़ी सुरक्षा को सभी कैंपस में सीसीटीवी सर्विलांस पर लगेंगे. मेट्रो के सभी स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वारों को मेटल डिटेक्टर आदि की व्यवस्था होगी सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले की सीधी गिरफ्तारी का अधिकार होगा. साफ है कि स्पेशल फोर्स के पास बिना वारंट के गिरफ्तारी के अधिकार मिलेंगे.