आगरालीक्स….7 से 8 हजार रुपये में चाहिए स्मार्टफोन, तो ये खबर आपके लिए है. जानिए किस कंपनी ने लांच किए सस्ते स्मार्टफोन्स.
माइक्रोमैक्स के आईएन सीरीज के बजट स्मार्ट फोन्स माइक्रोमैक्स आईएन 1 बी आज से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर गुरुवार दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो गई है. हालांकि इस फोन को बीती 26 नवबर से बिक्री शुरू होनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से इसे रोक दिया गया था.
फोन की खासियत
माइक्रोमैक्स आईएन 1 बी में भी 6.5 इंच का एचडी प्लस रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में मीडिरूा टेक का हेलिओ जी 35 प्रोससर दिया गया है, जो एंड्रॉयड 10 आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसी सीरिज का माइक्रोमैक्स आईएन 1 बी को गूगल के स्टॉक एंड्रॉयड के साथ पेश किया गया है, लेकिन फोन का 2 जीबी मॉडल एंड्रायड 10 के गो एडीशन के साथ आता है. इस फोन के रियर पैनल पर फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. ये फोन नीले, हरे और बैंगनी रंग में पेश किए गए हैं.
फोन की कीमत
माइक्रोमैक्स आईएन 1 बी को 2जीबी प्लस 32 जीवी और 4 जीबी रैम और 64 जीवी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसके 2 जीबी प्लस 32 जीबी की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है जबकि दूसरे 4 जीवी रैम और 64 जीवी स्टोरेज वाले वेरियेंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है.