Saturday , 22 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Millions of ants kept in the house became trouble for the neighbor, the colony has been settled, the matter reached the police
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Millions of ants kept in the house became trouble for the neighbor, the colony has been settled, the matter reached the police

नईदिल्लीलीक्स… (अजब-गजब) एक शख्स ने लाखों की संख्या में घर में पाल रखी हैं चींटियां। पड़ोसी का जीना मुहाल। पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत।

पड़ोसी ने दो टैंकों में पाल रखी हैं चीटियां

रायपुर में जाहिद खां द्वारा चीटियों के लिए बनवाए गए टैंक।

चीटिंयों को बूरा-शक्कर डालने की परंपरा पुरानी है। लोग सुबह के समय घूमने जाते समय पार्क आदि में चीटियों की बांबी के समीप बूरा-चीनी डालते मिल जाएंगे। लेकिन यह दिलचस्प मामला है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का, जहां एक व्यक्ति द्वारा टैंक बनाकर पाली जा रही लाखों चीटियों ने पड़ोसी का जीना हराम कर दिया है।

रोजाना शक्कर खिलाता है पड़ोसी जुम्मन

रायपुर के थाना सिविल लाइन में रहने वाली शिकायतकर्ता जाहिदा बेगम के पड़ोस में रहने वाले जुम्मन खान रोजाना चीटियों को खाना देते हैं।

जुम्मन का कहना- चीटियों के सेवा से कटते हैं पाप

जुम्मन का मानना है कि चीटियों को बूरा, शक़्कर खिलाने से पाप कट जाते हैं। लम्बे समय तक चीटियों की सेवा करते-करते जुम्मन खान को उनसे लगाव हो गया है। चीटियों को खाना देने के लिए उन्होंने अपने घर में ही सीमेंट के दो टैंक बनवाएं हैं। खाना मिलने के कारण चीटियों ने वहां डेरा जमा लिया है और उनकी संख्या लाखों में पहुंच गई है।

पीड़ित महिला को दोबारा बनवाना पड़ रहा मकान

आऱोपी जुम्मन खान ने जिस टैंकों में चीटियों की कॉलोनी बसा रखी है, उस टैंक के पीछे ही पीड़िता जाहिदा बेगम घर बनवा रही हैं। उसके घर में पहले से ही काफी चीटियों का प्रकोप बना हुआ है।

पीड़ित जाहिदा के शिकायत करने पर होता है झगड़ा

अब पीड़ित महिला को नय़ा घर बनने पर चीटियों का प्रकोप सहना पड़ेगा,यह चीटियां उनके घर में पहुंचकर परेशानी खड़ी करेंगी। महिला ने जुम्मन खान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाने दौरान कहा है कि चीटियों को हटाने की बात कहने पर जुम्मन खान ने उनके बेटे ने उनके साथ बदसलूकी की है। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और महिला ने अपने बेटे के साथ सिविल लाईन थाने जाकर पडोसी जुम्मन खान की शिकायत कर दी।

पुलिस बोली मामला सुलझाने की कोशिश करेंगे

इस संबंध में थाना सिविल लाइन प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी का कहना है कि घऱ में चीटियां घुसने की शिकायत मिली है। दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया जाएगा। इसके पश्चात चीटिंयां किस प्रकार हटवाईं जाएं, इस पर भी विचार किया जाएगा।

Related Articles

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दो दिन बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा...

बिगलीक्स

Agra News : Workshop on Research Grant writing in SNMC, Agra #Agra

आगरालीक्स ….Agra News : अब बीमारियों के इलाज में एआई मदद करेगा,...

error: Content is protected !!