आगरालीक्स…. जीटी एक्सप्रेस में लुटेरों से भिडते हुए बैंक अधिकारी की मौत हो गई, आगरा कैंट स्टेशन पर परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है।
आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के शेख मोहम्मद साहिब बेटी महबून्निसां के साथ अजमेर शरीफ जाने के लिए जीटी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। महबून्निसां बैंक अधिकारी हैं, उन्हें आगरा से ट्रेन बदलनी थी। रविवार की रात को ट्रेन के मुरैना स्टेशन से चलने के बाद महबून्निसां अपनी गोद में 10 माह की बेटी को लिए हुए खिड़की के पास खड़ी थी।
बदमाशों के पीछे दौडी बैंक अधिकारी
इसी दौरान कोच में एक बदमाश ने उससे पर्स छीन लिया। इस पर महबून्निसां बेटी को पिता को देने के बाद बदमाश के पीछे दौड़ने लगी। उसने कोच के गेट पर बदमाश को पकड़ लिया और उससे भिड़ गई। हाथापाई और खींचतान के दौरान महबून्निसां ट्रेन से गिर गई। ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। उधर, बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला।
घटना की जानकारी पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जीआरपी कंट्रोल रूम ने आगरा कैंट जीआरपी को सूचना दी गई। ट्रेन रात करीब एक बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची तो कैंट जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया।
Leave a comment