आगरालीक्स…(22 November 2021 Agra News) आगरा में नमकीन कारोबारी सड़क पर 10—10 रुपये नोट देखकर फंस गया जाल में. कार से हो गए 3.30 लाख रुपये पार…सीसीटीवी फुटेज
आगरा में सोमवार को एक नमकीन कारोबारी टप्पेबाजों का शिकार हो गया. टप्पेबाजों ने सड़क पर 10—10 रुपये के नोट गिराकर कारोबारी की कार से 3.30 लाख कैश वाला बैग पार कर दिया. लोहामंडी बाजार में हुई इस घटना के बाद पीड़ित कारोबारी ने अब पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए हैं.
मामला कुछ ऐसा है कि बोदला में रहने वाले अजय बंसल का लोहामंडी बाजार में अजय ट्रेडर्स नाम से नमकीन का बिजनेस है. सुबह आठ बजे दुकान खुल जाती है. उनके बेटे आयुष बंसल ने बताया कि सोमवार को उन्होंने दुकान के बराबर में अपनी कार खड़ी की थी. सुबह करीब पौने ग्यारह बजे वो बैंक जाने के लिए कार पर आए थे. उन्हें बैंक में कैश जमा कराना था. इसके लिए उन्होंने चालक की बराबर वाली सीट पर कैश से भरा बैग रख दिया जिसमें 3.30 लाख रुपये थे. बताया जाता है कि इस दौरान दो युवक वहां आए और उन्होंने कहा कि आपके रुपये गिर गए हैं. उन्होंने सड़क पर देखा तो 10—10 रुपये के छह से सात नोट पड़े थे. इस पर आयुष बंसल नोटों को उठाने लगे.
नोट उठाने के बाद जब वो कार में बैठे तो बगल वाली सीट से बैग गायब था. यह देखते ही उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत शक हो गया कि नोट गिरने के बारे में बताने वाले युवकों ने ही उनका बैग पार किया है. इस पर उन्होंने आसपास उनकी खोजबीन की लेकिन दोनों शातिरों का कुछ पता नहीं चल पाया. अपने साथ हुई इस घटना के बाद व्यापारी ने थाना लोहामंडी में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए हैं, मगर आरोपियों का पता नहीं चल सका है. थाना लोहामंडी पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.