जंगजीत नगर, शहीद नगर निवासी विवि के खंदारी कैंपस में प्रवक्ता राकेश सिकरवार का 13 वर्षीय बेटा अर्जुन भारतीय विद्यापीठ में आठवीं का छात्र है। वह मंगलवार रात आठ बजे घर से टॉफी लेने के लिए गया था, वह 15 मिनट तक वापस नहीं आया तो परिजन दुकान पर पहुंच गए। वहां पता चला कि वह अर्जुन दुकान पर आया ही नहीं, आस पास के लोगों के साथ ही उसके दोस्तों से पूछताछ की गई, लेकिन अर्जुन का कोई पता नहीं चला। इस मामले में रात 12 बजे थाना सदर में अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी गर्इ् थी।
सुबह दादा के घर मिले
राकेश सिकरवार मूल रूप से जगनेर के रहने वाले हैं, वहां उनके माता पिता रहते हैं। मीडिया में खबर आने के बाद बुधवार सुबह जगनेर से राकेश के पिता ने उन्हें फोन किया, उन्होंने बताया कि अर्जुन रात को उनके पास आ गया था। पुलिस को भी जानकारी दे दी गई, अर्जुन खुद ही चला गया था और बिना बताए क्यों गया था, इसकी छानबीन की जा रही है।
आगरा कॉलेज के हॉस्टल में मिला था 11 वीं का छात्र
आगरा में लापता 11 वीं कक्षा का छात्र मिल गया है, पुलिस उसे लेकर उसके परिजनों के पास पहुंची। वह शिबालिक कैम्ब्रिज स्कूल जाने के लिए साइकिल से निकला था, इसकेि बाद से उसका कोई पता नहीं था।
केदार नगर निवासी बैंक कर्मचारी राजीव दिवाकर का बेटा आर्चिस दिवाकर उर्फ चिक्की शिबालिक कैम्ब्रिज स्कूल में 11 वीं का छात्र है। वह 16 मार्च को सुबह आठ बजे साइकिल से अपने स्कूल के लिए निकला था, इसके बाद वह घर नहीं लौटा। आर्चिस अपने एक दोस्त के साथ आगरा कॉलेज के हॉस्टल में रह रहा था। वह 16 मार्च को आगरा कॉलेज के हॉस्टल में चला गया था और वहां अपने एक दोस्त के साथ उसके कमरे में रह रहा था। तीन अप्रैल को वह घर पहुंच गया।
Leave a comment