आगरालीक्स ..आगरा में मोबाइल एसेसरीज की कीमत 20 फीसद तक बढ गई हैं, दुकानदार कह रहे हैं कि चीन से माल नहीं आ रहा है, लॉक डाउन के बाद बाजार में ग्राहकों के लिए 20 फीसद रेट बढा दिए गए हैं।
आगरा के शाह मार्केट में मोबाइल एसेसरीज का बडा कारोबार है, यहां से आस पास के जिलों में मोबाइल एसेसरीज सप्लाई होती है। मोबाइल चार्जर से लेकर कवर, हेड फोन, ब्लू टूथ सहित मोबाइल एसेसरीज का लाखों रुपये का कारोबार है। बडी संख्या में मोबाइल रिपेयर की दुकान भी हैं।
लॉक डाउन के बाद 20 फीसद बढे रेट
लॉक डाउन के बाद शाह मार्केट खुलते ही लोगों की भीड उमडने लगी, बडी संख्या में लोग खराब हो गए फोन को सही कराने के लिए पहुंचे। इनसे 20 फीसद अधिक रेट लिए गए, कहा गया कि चीन से माल नहीं आ रहा है, इसके कारण रेट बढ गए हैं।