Model Code of Conduct: Now only photographs of President and Governor in government offices
लखनऊलीक्स… प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में अब सिर्फ राष्ट्रपति और राज्यपाल की तस्वीरें ही लगी रहेंगी। बाकी सभी राजनेताओं की तस्वीरें हटाई जाएंगी।
दफ्तरों में इनकी भी तस्वीरें लगी होती हैं
आदर्श चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए अपर मुख्य सचिव, प्रशासन जितेंद्र कुमार ने ये निर्देश जारी किए हैं। दफ्तरों में अभी तक राष्ट्रपति और राज्यपाल के अलावा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, महात्मा गांधी और डॉ. बीआर आंबेडकर की भी तस्वीरें लगी रहती हैं।
महात्मा गांधी व डा. अंबेडकर की फोटो पर स्थिति स्पष्ट नहीं
शासनादेश में महात्मा गांधी व डॉ. बीआर आंबेडकर की तस्वीरों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। इसलिए दफ्तरों से इनकी फोटो भी हटानी प्रारंभ हो गई हैं।