आगरालीक्स..(19 July news)। मोदी बोले, जिसने वैक्सीन लगवाई, वह बाहुबली।
संसद के बाहर प्रधानमंत्री बोले, कोरोना के खिलाफ सभी लड़ाई में सहयोग दें। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को बाहुबली कहा।
मानसून सत्र से पहले संसद के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों को संबोधित किया। वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने कहा, मैं आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग गई होगी। वैक्सीन जब बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं। उन्होंने कहा, अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं। आगे भी तेज गति से इस काम को बढ़ाया जा रहा है। यह ऐसी महामारी है, जिसने पूरे विश्व को चपेट में ले रखा है। पूरी मानवजाति को अपनी चपेट में ले रखा है। उन्होंने कहा कि संसद में इस पर प्राथमिकता से चर्चा हो। सारे सुझाव सभी सांसदों से मिलें ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कुछ नयापन आ सके।