आगरालीक्स…(वीडियो देखें) सोशल मीडिया पर आगरा पुलिस से की जा रही मांग— बाइकों में लगे तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर पर चलाया जाए रोड रोलर…जानिए क्यों—
मॉडिफाई साइलेंसर ने लोगों का छीना चैन
शहर के युवाओं में इन दिनों अजब शौक छाया हुआ है. ये युवा अपनी बाइक में तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगवा रहे हैं. तेज आवाज वाले ये मॉडिफाई साइलेंसर लोगों का चैन छीन रहे हैं. सुबह हो या आधी रात बाइक सवार तेज आवाज के साथ आगरा में कहीं भी निकलते हुए दिखाई दिए जा सकते हैं. हाल ही में कर्नाटक राज्य के उडुपी जिला पुलिस ने करीब 110 मॉडिफाई शोर करने वाले साइलेंसर जब्त किए और उन्हें मणिपाल पुलिस स्टेशन परिसर में सड़क पर रखकर उनके ऊपर रोड रोलर चलवा दिए और सभी को नष्ट करा दिए गए. जानकारी के अुनसार उडुपी पुलिस ने लगभग एक महीने भर की कार्रवाई के दौरान दो पहिया वाहनों पर लगभग 110 मॉडिफाई साइलेंसर जब्त किए थे.
सोशल मीडिया पर उठी मांग—आगरा पुलिस भी करे ऐसा काम
उडुपी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आगरा पुलिस से भी इस तरह की कार्रवाई करने की मांग सोशल मीडिया पर की जा रही है. कई लोगों ने ट्वीट कर आगरा पुलिस को टैग करते हुए कहा है कि आगरा में भी इस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए जिससे ध्वनि प्रदूषण और ये शोर बंद हो सके.