Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
More than 7 Lakh people fully vaccinated against Covid-19 in Agra #agranews
आगरालीक्स…. आगरा में 32 लाख लोगों में से सात लाख लोगों ने ही वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं। वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद ही कोरोना से बच सकते हैं।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में टीकाकरण अभियान चल रहा है। महाअभियान के जरिए लोगों को कोविड टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों से अपील है कि जिन लोगों ने कोविड टीका नहीं लगवाया है वे टीकाकरण केंद्रों पर जाकर अपना टीकाकरण करा लें और जिनकी कोविड टीके की दूसरी डोज लगना रह गया है, वे समय अवधि पूर्ण होने पर दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। जिन लोगों की दूसरी डोज लगने की निर्धारित तिथि निकल गई है तो तुरंत अपने दूसरी डोज लगवा लें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण केंद्रों पर कोविड से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे हैं। इसमें शनिवार को केवल दूसरी डोज लगाई जा रही है व अन्य दिनों में दोनों डोज लगाई जा रही हैं। जिन लोगों की दूसरी डोज लगना शेष रह गया है तो वे टीकाकरण केंद्र जाकर दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना टीके की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। अभी तक 29 लाख वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। इसमें से सात लाख लोगों ने ही वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है।
कोविन पोर्टल से प्राप्त करें सर्टिफिकेट
डीआईओ ने बताया कि लाभार्थी कोविड का टीका लगने के बाद दिए गए स्वयं के मोबाईल नंबर के जरिए कोविन पोर्टल से अपना कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। भविष्य में हर नागरिक को सार्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए सभी नागरिक टीका लगवाए और दोनों डोज लगने के बाद कोविन पोर्टल से सर्टिफिकेट प्राप्त करें।