आगरालीक्स…प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में पहुंची सांसद हेमा मालिनी. आध्यात्म पर की चर्चा. प्रेमानंद जी महाराज ने कहा—समय निकालिए, राधारानी की कृपा बनी रहेगी…
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की प्रत्याशी और पिछले 10 साल से मथुरा से सांसद रहीं हेमा मालिनी आज प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में पहुंची. उन्होंने संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की और करीब 20 मिनट तक एकांतिक वार्ता में आध्यात्म पर चर्चा की. हेमा मालिनी यहां अपने भाई कन्नन चक्रवर्ती और सहयोगी अनूप शर्मा व मितुल पाठक के साथ पहुंची.
संत प्रेमानंद जी महाराज ने हेमामालिनी से कहा कि कृष्ण भक्ति में आपका अनुराग है, जो श्री कृष्ण चरणाश्रय हो जाता है, विजय उसका स्वयं वरण करती है. उन्होंने कहा कि आप जनता के बीच अपनी स्वीकार्यता बढ़ाएं, उने लिए समय निकालें, किसी को निराश नहीं करें. आप पर सदैव श्री राधारानी की कृपा बनी रहेगी. मुलाकात की दौरान संत प्रेमानंद महाराज ने हेमा मालिनी को राधा रानी की प्रसादी चुनरी और प्रसाद भेंट किया.