आगरालीक्स …आगरा में गंदगी के ढेर और सफाई न होने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल भारती को पदमुक्त किया। स्ट्रीट लाइट खराब होने पर ईएसएल कंपनी ब्लैक लिस्ट।
आगरा नगर निगम की कार्यकारिणी की चौथी बैठक में जमकर हंगामा किया। कार्यकारिणी सदस्यों ने सफाई न होने, फर्जी तरीके से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने पर आपत्ति की। इसके साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने का प्रस्ताव पास किया गया। दूसरा मामला शहर में स्ट्रीट लाइट खराब होने का रखा गया। स्ट्रीट लाइट का रखरखाव देख रही कंपनी ईएसएल को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव रखा गया।
कार्यकारिणी में प्रस्ताव पास होने के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल भारती को पदमुक्त कर दिया। जबकि ईएसएल कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया है।
ये प्रस्ताव भी हुए पास
पालीवाल पार्क को संवारा जाएगा
मनकामेश्वर मंदिर के लिए बनेगा भव्य प्रवेश द्वार