Murder Case: Father shot dead daughter, police made shocking disclosure…#agranews
आगरालीक्स…ट्रॉली बैग में मिली युवती की लाश का सनसनीखेज खुलासा. पिता ने ही मारी थी बेटी को गोली. मां भी थी सामने..हत्या की वजह काफी चौंकाने वाली
मथुरा में यमुना एकसप्रेस वे के सर्विस रोड पर 18 नवंबर को सुबह 11 बजे ट्रॉली बैग में मिली युवती की लाश और उसकी हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. युवती की हत्या उसके ही पिता ने दो गोली मारकर की थी और ये सब मां के सामने हुआ था. 17 नवंबर को युवती की हत्या कर दी गई थी और इसके बाद शव को घर में रखा हुआ था अगले दिन 18 नवंबर को रात को 3 बजे मां और पिता ने बेटी के शव को ट्रॉली बैग में रखकर कार से यमुना एक्सप्रेस वे के राया सर्विस रोड पर लाकर फेंक दिया. 18 नवंबर को सुबह 11 बजे ट्रॉली बैग से से रिसते खून को देखकर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की 18 टीमें लगी हुई थीं.
पुलिस के अनुसार मृतक युवती की पहचान आयुषि यादव मोडबंद, बदरपुर बार्डर, दिल्ली के रूप में हुई थी. आयुषी बीसीए की छात्रा थी. पुलिस ने इस मामले की जांच को यमुना एकसप्रेस वे से जुटे 210 सीसीटीवी चेक किए और 20 हजार से अधिक मोबाइलों को ट्रैस किया. कई जगह पोस्टर भी लगवाए गए. जब इसकी पहचान हुई तो पुलिस आयुषी के घर पहुंची लेकिन उसका पिता वहां नहीं मिला. बाद में मां बृजबाला और भाई ने पोस्टमार्टम हाउस आकर उसकी शिनाख्त की.
किसी युवक से चुपचाप कर ली थी शादी
इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक युवती ने किसी लड़के के साथ चुपचाप शादी कर ली थी और जब इस बात की जानकारी आयुषी के घरवालों को हुई तो पिता से आयुषी की कहासुनी भी हुई जिसके बाद पिता ने आपा खो दिया और आयुषी की दो गोली मारकर हत्या कर दी. ये सब घरवालों के सामने ही हुआ. पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि आयुषी चुपचाप घर से निकल जाती थी और कई दिनों तक गायब रहती थी. जब पिता ने इसकी हत्या करदी तो उन्होंने इसके शव को रातभर घर में रखा और सुबह अपनी ही कार से पत्नी के साथ बेटी के शव को यहां फेंक दिया.