आगरालीक्स…(16 July 2021 Mathura News) होटल के पीछे खाली प्लॉट में मिला शव. बेरहमी से की गई हत्या. चेहरे को बुरी तरह कुचला गया. पुलिस कर रही जांच
मथुरा के जमुनापार क्षेत्र की घटना
आगरा मंडल के मथुरा जिले में शुक्रवार दोपहर को किसान पैलेस होटल के पीछे खाली पड़े प्लॉट में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की बेरहमी से हत्या की गई थी. पहचान छुपाने के लिए युवक के चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश के पास से मोबाइल और पास में खड़ी बाइक बरामद की है. मृतक की पहचान कर ली गई है वह राजस्थान के अलवर का रहने वाला था और पांच दिन से लापता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ससुरालियों पर हत्या का आरोप
पानीगांव रोड पर किसान पैलेस होटल के पीछे शुक्रवार को खाली प्लॉट में युवक का खून से लथपथ शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पास में मिले मोबाइल और बाइक से मृतक की पहचान 23 वर्षीय ओमवीर सिंह पुत्र रामकरन गुर्जर निवासी महथना, कठूमर अलवर राजस्थान के रूप में की गई हे. पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. युवक की बेरहमी से हत्या की गई थी. उसके गले को धारदार हथियार से रेता गया और चेहरे को पत्थर से कुचला गया. मृतक के भाई विक्रम सिंह का आरोप है कि ओमवीर की हत्या उसके ससुरालियों ने की है. आरोप है कि ओमवीर की पत्नी की छह माह पहले मौत हुई थी. आरोप है कि ससुरालियों ने उसे दोबारा शादी कराने के लिए उसे अपने पास बुलाया और साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी है. मृतक के भाई ने थाना जमुनापार में इस संबंध में तहरीर दी है.