आगरालीक्स…आगरा में अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव के दूसरे दिन हुई संगीत नृत्य की अमृतवर्षा…देश के विभिन्न प्रांतों से आए कलाकारों ने बांधा समां..
पंचम अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का दूसरे दिन रतन हीरा रिसोर्ट, सिकंदरा में शास्त्रीय संगीत और नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए कलाकारों ने किया, सभी कार्यक्रम मिशन शक्ति को समर्पित रहे. सुबह के सत्र की शुभारम्भ नटराज एवं सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ. इस अवसर पर डॉ. सुशील गुप्ता, नितेश शर्मा, डॉ.भानु प्रताप सिंह, सुप्रसिद्ध नृत्यांगना अर्पिता विश्वास, वीना अग्रवाल, समन्वयक बंटी ग्रोवर, सर्वज्ञ शेखर, आदर्श नंदन गुप्त, टोनी फास्टर. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना अर्पिता विश्वास के निदेशन में प्रस्तुत की गई.
बॉलीवुड डांस आगरा के कलाकार, डोरोथी एंजिल कश्यप(आसाम) का एकल नृत्य, निशिता डेका,लायना कलिता,एकल बीहू नृत्य(असम), एकल नृत्य पश्मिता कलीता(असम), स्नेहा यादव (शिकोहाबाद), शास्त्रीय प्रतियोगिता नृत्य, ऊर्जा गुप्ता (ग्वालियर) भरतनाट्यम, वैष्णवी शर्मा (ग्वालियर)भरतनाट्यम प्रतियोगिता, मधुरिमा शर्मा(असम) एकल लोक नृत्य, अंजू शर्मा सिंगिंग, आदर्श कुमार सिंगिंग, एडविक गर्ग (कीबोर्ड) सिंगिग, रिशित गोयल कीबोर्ड के साथ सिंगिग.

हास्य कलाकारों ने भी दी प्रस्तुति
द्वितीय सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ जिसमें सुभाष मिश्रा (रीवा) व उनके हास्य कलाकारों द्वारा हास्य नाटक की प्रस्तुति हुई. स्नेह सचान (कानपुर) बेहतरीन गायन प्रस्तुति हुई, मुख्य रुप से वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल शर्मा गुरु की स्मृति में सप्तऋषि सम्मान दिये गये. सप्तर्षि में नामित हुए रजनीश त्यागी, बांकेलाल गौड़ (संस्कार भारती),डॉ सी पी रॉय,पूरन डावर ,मुकेश जैन( सत्यमेव जयते),रजत अस्थाना, रंजीत सामा (सदस्य, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी)को पटका पहना कर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया सुरेश चंद गर्ग, डा. पार्थ सारथी, नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद ने.

शास्त्रीय संगीत से शुरू हुआ तीसरा सत्र
तृतीय सत्र शाम 6 बजे से प्रारंभ हुआ जिसका शुभारंभ शास्त्रीय संगीत से हुआ, जो बीएचयू बनारस के कलाकारों ने प्रस्तुत किया जिसमें अमित मिश्रा ने राग कलावती में विलम्बित एक ताल ‘आकुल व्याकुल फिरत राधिका, छोटा ख्याल चलो साजना गणराज पूजने, ग़ज़ल ऐ मौहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया, ठुमरी केसरिया बालम पधारो, होरी ऐसो चटक रंग डारो, तबले पर संगत दी सौरभ दुवे ने, वायलिन पर शानदार प्रदर्शन किया अर्जुन कुमार ने बनारस की परम्परागत कजरी ‘मिर्जापुर कईला गुलजार आदि एक से बढ़कर एक संगीत की सरिता बहा कर अमृत रस बिखेरा. सत्रिया कृष्ण वंदना (बंगाल), निलाद्री दास (बंगाल),डोरोथी एंजल कश्यप(असम), मार्डन डांस, कोलकाता के अनिर्वाचित सरकार को ताज संगीत शिरोमणि सम्मान एवं कला रत्न सम्मान दीपायन दास को स्रिजोन के लिए दिया गया.
रश्मि त्रिपाठी के संयोजन एवं पप्पू खान के बैंड पर सिंगिंग का एक बार सिलसिला शुरू हुआ तो देर रात तक चलता ही रहा. डा आशीष त्रिपाठी ने चला जाता हूं किसी की धुन में गाया तो किशोर कुमार को मंच पर जीवंत कर दिया, संजीव बोहरा, अनुराग सिंह, प्रवेश भांबरी, राजकुमार गुप्ता, राजू सक्सेना, डा विश्वकांत, रूपेश मल्होत्रा, अनुराग किशोर,
संचालन श्रुति सिन्हा ने किया.
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल रहे सुजाता चटर्जी, अयान, अर्पिता विश्वास, वीरा सक्सैना एवं धनंजय कुकरेती.
23 फरवरी को ये होंगे कार्यक्रम
महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को ताजमहल के पार्श्व में रंगारंग कार्यक्रम सुबह 11 बजे से
सांस्कृतिक कार्यक्रम व दोपहर में रितु गोयल के संयोजन में शानदार काव्य फेस्टीवल 3 बजे से प्रारंभ होगा
व्यवस्थाओं में लाला राम तेनगुरिया, एस. के. बग्गा, ममता पचौरी,राजकुमारी पाराशर, सोमा सिंह, राखी,अंजू शर्मा,अमित कौरा, मिथलेश शाक्य,ऋतु गोयल ,ऋषभ कौशिक, कविता, मीना, शरद जैन, मीतम सिंह, लक्ष्मन जी, अनीता गौतम, डा माधवी कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे ।