आगरालीक्स…पेट्रोल—एलपीजी के बढ़ते दाम पर आगरा में कांग्रेस ने सरकार की बुद्धि—शुद्धि के लिए किया हवन. सिलेंडर को पहनाई माला.
दीवानी पर किया हवन
सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दीवानी स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर भारत सरकार की शुद्धि बुद्धि के लिए हवन किया. यूथ कांग्रेस नेता दीपक शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय तेल के दाम बहुत कम है लेकिन भारत सरकार ने दाम 4 गुना बढ़ा कर दिए जा रहे हैं. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा रही है जबकि पूरे विश्व में इस समय पेट्रोल के दाम बहुत कम है. घरेलू गैस का सिलेंडर 800 रुपये के करीब है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार लगातार रोज कीमतें बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ रही है. आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर को माला पहनाकर शुद्धि बुद्धि हवन किया. साथ ही मांग की कि जल्द से जल्द पेट्रोल घरेलू सिलेंडर के रेट कम किए जाएं जिससे जनता को राहत मिले. ऐसा ना होने की स्थिति में यूथ कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार केवल चंद लोगों को फायदा देने के लिए रोजाना पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस की रेट बढ़ा रही है. आज पूरे भारत में पेट्रोल गैस के अलावा खाने-पीने की चीजें सब्जियां हर चीज महंगी हो गई है. सभी ने कहा कि यह सरकार पेट्रोल और गैस के दाम कम करने का वादा करके सरकार में आई किंतु अपने वादे से मुकर गई. अगर स्थिति यही यही रहती है तो गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार पर एक बहुत बड़ा बोझ आ जायेगा. आज भारतीय जनता पार्टी के नेता भी विलुप्त हो चुके हैं जो महंगाई को लेकर सड़कों पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते थे. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत चाहर, अनुसूचित जाति के शहर अध्यक्ष तरुण सागर, प्रदेश कोऑर्डिनेटर दीपक दीक्षित, नितिन प्रताप, एपी, आशुतोष, सनी, शैलेंद्र, प्रबल प्रताप, जितेश, सचिन, कृष्णकांत, रजत, यतेंद्र पाठक, आदेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.