MVDA brings Govind Vihar residential scheme in Vrindavan, know its complete details…#agranews
आगरालीक्स…वृंदावन में प्लॉट खरीदने का है विचार तो मथुरा—वृंदावन विकास प्राधिकरण लाया यह योजना. 121 प्लॉट. जानिए कितने वर्गमीटर में हैं ये प्लॉट और क्या हैं इसके रेट और लोकेशन
हाल के कुछ समय में वृंदावन में जमीन खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया है. वृंदावन तीर्थ स्थल है और यहां हर रोज श्रद्धालुओं का आगमन लगा रहता है, ऐसे में लोग यहां प्लॉट लेकर रहने की भी इच्छा रखते हैं. अगर आप भी अपने लिए यहां प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो मथुरा—वृंदावन विकास प्राधिकरण नई योजना लेकर आया है. इस योजना का नाम गोविंद विहार आवासीय योजना है जो कि वृंदावन के जैत में स्थित है. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने इस आवासीय योजना की लांचिंग की है.
मंडलायुक्त ने कहा कि यह योजना श्री बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करेगी. इससे क्षेत्र में सुनियोजित विकास मिलेगा. गोविंद विहार आवासीय योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इस योजना में 121 आवासीय भूखंड हैं जिनका आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा. योजना में तीन प्रकार के भूखंड हैं, जिसमें 90 से 150 वर्गमीटर के 89 प्लॉट, 151 से 235 वर्गमीटर के 22 प्लॉटऔर 330 वर्गमीटर के 10 प्लॉट हैं.यह योजना 24150 वर्गमीअर पर लांच की गई है. इस योजना का रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर से शुरू हो गया है और यह 31 दिसंबर 2024 को शाम 6 बजे तक होगा. इस योजना में भूखंड आवंटन के लिए ब्रोशर तैयार किया गया है. एक परिवार के मात्र एक सदस्य को ही यहां भूखंड मिलेगा. यानी परिवार का एक ही सदस्य इसके लिए आवेदन होगा. परिवार से तात्प्र्य पति, पत्नी एवं उनके अवयस्क बच्चे हैं. मंडलायुक्त ने बताया कि इसके आलवा फरह में भी आवसीय योजना आएगी जो कि नए साल पर लांच होगी.