आगरालीक्स ….आगरा के आरबीएस डिग्री कॉलेज के लिए बडी उपलब्धि है, नैक की ए प्लस ग्रेडिंग के साथ सर्वाधिक 3.56 सीजीपीए प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला डिग्री कॉलेज बन गया है।
शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में प्राचार्य डॉ. अनुपम गोयल ने बताया कि नैक ने आरबीएस महाविद्यालय को एक विवि का स्वरूप मानते हुए 29 से 31 मई तक निरीक्षण किया था। नैक ने ए प्लस ग्रेडिंग दी है। वहीं, आरबीएस नैक की प्रदेश में सर्वाधिक 3.56 सीजीपीए प्राप्त करने वाला महाविद्यालय बन गया है। सोसायटी के संयुक्त सचिव अम्बरीश पाल सिंह ने कहा कि आरबीएस को कृषि विवि बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। एलएलबी और बीकॉम वोकेशनल सहित कुछ नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाने हैं।