आगरालीक्स…(27 November 2021 Agra News) आगरा में नन्दीश्वर दीप महामंडल पूजन का शुरू हुआ आयोजन. 8 दिन तक चलेगा. पहले दिन निकली भव्य शोभायात्रा
शनिवार को श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर कमला नगर में आगरा दिगंबर जैन समाज एवं आगरा दिगम्बर जैन परिषद के सहयोग से आठ दिवसीय नन्दीश्वर दीव्प महामंडल पूजन का भव्य आयोजन शुरू हो गया. यह आयोजन 4 दिसम्बर के मध्य परम पूज्य अर्हम योग प्रणेता मुनि श्री 108 प्रणम्यसागर जी महाराज मुनि श्री 108 चन्द्रसागर जी महाराज ससंघ के मंगलमय सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है. पहले दिन सुबह 8:30 बजे श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कर्मयोगी कमला नगर से मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ के साथ सभी शैली के लोग भव्य शोभायात्रा के साथ पूजन की द्रव्य लेकर शालीमार जैन मन्दिर से होते हुये कमलानगर बी ब्लाक मेन मार्केट,आइडीबीआई बैंक से होते हुये जैन मंदिर डी ब्लाक पर पहुचें.
जगह—जगह हुआ पाद प्रक्षालन और मंगल आरती
शोभायात्रा की व्यवस्था ज्ञानोदय क्लब ने देखी. भव्य शोभायात्रा एवं मुनिराज ससंघ का जगह-जगह पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य स्वागत किया गया. शोभायात्रा को डी ब्लॉक पहुंचने पर मुनिराज के मंगल प्रवचन भी हुए. इस कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण प्रदीप जैन पीएनसी एव मीना जैन पीएनसी के द्वारा किया गया. मंडल शुद्धि,आचार्य निमंत्रण की क्रियाएं ब्रह्मचारी राकेश भैया जी के निर्देशन में संपन्न की गई.
ये लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल के द्वारा किया गया. मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने मुताबिक रविवार से मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में नंदीश्वर दीप महामंडल पूजन प्रातः 7:30 से 10:30 बजे तक जैन मंदिर डी ब्लॉक कमला नगर पर आयोजित की जाएगी. इस अवसर पर पारसबाबू जैन, जगदीश प्रसाद जैन, राकेश जैन, अनिल जैन FCI, अनिल रईस, नरेश जैन, हरीश जैन,रोहित अहिंसा,राहुल अहिंसा आलोक अहिंसा,मनोज सिंधई,राकेश बजाज,मधु जैन, अलका जैन,वंदना जैन,बिंदु जैन,माधुरी जैन,समस्त सकल दिगंबर जैन समाज कमला नगर के लोग उपस्थित रहे.