आगरालीक्स.. नासा के अंतरिक्ष यान को ऐतिहासिक सफलता, जल्द खुलेंगे ब्रह्रांड के रहस्य, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यान ओसिरिस-रेक्स को अंतरिक्ष यान में बढ़ी सफलता मिली है, जिससे ब्रह्मांड के रहस्य खुलने की संभावना प्रबल हो गई है। नासा के अंतरिक्ष यान ने बेन्नू नामक क्षुद्रग्रह से सैंपल लिए हैं। अब यह अगले महीने ही स्पष्ट होगा कि उक्त क्षुद्रग्रह से धूल-मिट्टी के लिए गए सैंपल पर्याप्त हैं या फिर सैंपल लेने की जरूरत होगी।
यूनिवर्सिटी ऑफ ऐरिजोना की मुख्य वैज्ञानिक डान्टे लॉरेटा ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि यह मिशन पूरा हो गया। अंतरिक्ष यान ने वह हर कार्य पूरा किया, जो उसे करना था।
अंतरिक्ष यान आसिरिस-रेक्स ने बेन्नू क्षुद्रग्रह को स्पर्श करने की पुष्टि 20 करोड़ मील दूर से की गई, जिसके बाद से मिशन से जुड़ी टीम खुशी से उछल पड़ी। यह यान 2023 में सैंपल के साथ लौटेगा। इस अंतरिक्ष यान से लाए गए सैंपल की मदद से वैज्ञानिक सोलर सिस्टम की शुरुआत के बारे में अध्ययन करेंगे। धरती पर जीवन कैसे शुरू हुआ यह रहस्य भी उन सैंपिलों से खुल सकता है।