आगरालीक्स ..आगरा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुददीन सिददीकी ने रुपये लेकर टिकट देने पर कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। मंगलवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुददीन सिददीकी सर्किट हाउस पहुंचे। वे यहां से बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक जुल्लिफकार अहमद भुटटो के घर गए, उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राष्ट्रीय महासचिव नसीमुददीन सिददीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला बिना किसी तैयारी के ले लिया है, इससे हर कोई परेशान हैं। यह वे खुद भी जानते हैं, इसलिए संसद में जवाब नहीं दे रहे हैं।
सपा और भाजपा की जोडी
उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा मिल गई है, एक दूसरे को अंदर ही अंदर समर्थन दिया जा रहा है।
लूट के माल के लिए सपा में मची लूट
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा में लूट के बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद हो रहा है। सपा की सरकार में गुंडई हो रही है और हर व्यक्ति परेशान हैं। आगरा में आए सीएम अखिलेश यादव विकास की बात करते हैं, उन्हें सपा सरकार की लूट पर रोक लगानी चाहिए।
बसपा का भाजपा से मुकाबला
उन्होंने कहा कि बसपा का मुकाबला भाजपा से है, आगरा में आए पीएम मोदी ने भी बसपा पर ही निशाना साधा।
फाइल फोटो
Leave a comment