आगरालीक्स …आगरा में बीकॉम की छात्रा को एक छात्र नेता परेशान कर रहा था, उसके व्हाटस एप पर मैसेज भेजकर बदनाम करने की धमकी दी, इस मामले में छात्र नेता को सस्पेंड कर दिया गया है। डॉ भीमराव अंबेडकर विवि की समिति मामले की जांच कर रही है।
आगरा के दाऊदयाल वॉकेशनल संस्थान के बीकॉम थर्ड ईयर के छात्र देवांश भटट पर एक छात्रा ने परेशान करने के आरोप लगाए हैं। छात्र एबीवीपी का प्रचार प्रमुख है। मंगलवार दोपहर में छात्रा संस्थान में पहुंची और निदेशक डॉ शरद चंद्र उपाध्याय से शिकायत की कि उसे छात्र देवांश भटट परेशान कर रहा है, उसके वाटस एप पर मैसेज कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। छात्रा के संस्थान से जाते ही एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के नेता पहुंच गए, उन्होंने संस्थान में हंगामा किया। शीशे तोड दिए और शिक्षकों के साथ नोंकझोक हुई। शिक्षकों ने छात्र नेताओं को बाहर निकाला।
मुकदमा दर्ज कराने की मांग
एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के कार्यकर्ता विवि के अधिकारियों से आरोपी छात्र देवांश भटट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। चीफ प्राक्टर डॉ मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि प्रथम दष्टता दोषी मानते हुए छात्र देवांश एस भटट को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। इसमें आरोपी छात्र को भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।
Leave a comment