Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
National Chamber, Agra Demand, Rawatpara & other old market shift on Highway #agra
आगरालीक्स ….आगरा के व्यापारियों ने की मांग, रावतपाड़ा, दरेसी, बेलनगंज सहित पुराने बाजारों को हाईवे पर किया जाए शिफ्ट। जानें क्यों उठाई यह मांग।
आगरा के व्यापारियों की संस्था नेशनल चैंबर के व्यापार प्रकोष्ठ की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्य अतुल कुमार बंसल ने कहा कि घने बाजारों में यातायात एवं माल परिवहन की कमी से व्यापारिक गतिविधियों में काफी परेशानी आ रही है। अतः रावत पाड़ा एवं आसपास के बाजारों को सुविधाजनक स्थलों हाई-वे जहां यातायात एवं परिवहन की बेहतर एवं सुविधायें हैं, पर शिफ्ट किया जाये जिससे खर्चों में स्वतः ही कमी आएगी और व्यापारिक गतिविधियों में गति आएगी।
मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि आगरा में केवल एक ही माल गोदाम यमुना ब्रिज कार्यरत है। कुबेरपुर साइडिंग पर श्रमिकों के लिए बैठने, पेयजल आदि की सुविधा नहीं है। कुबेरपुर साइडिंग को सुविधायुक्त बनाया जाये। जिससे लोडिंग अनलोडिंग में कोई परेशानी न आये।
शिशिर भगत ने बताया कि पूर्व में एफएसएसएआई द्वारा लाइसेंस 5 साल के लिए जारी किया जाता था। जिसे अब 1 वर्ष कर दिया गया है। प्रतिवर्ष लाइसेंस नवीनीकरण में समय की बर्बादी आदि से कठिनाई होती है। अतः इसे पूर्व की तरह 5 वर्ष के लिए किया जाये।
नितेश अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में एम जी रोड पर एलिवेटेड रोड की आवश्यकता है। अतः प्रस्तावित अंडरग्राउंड मैट्रो रेल का निर्माण कार्य एलिवेटेड रोड के मददेनजर किया जायें।
व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजीव अग्रवाल ने कहा कि कुबेरपुर रेलवे साइडिंग पर सुविधा बढ़ाने के लिए, एफएसएसएआई के लाइसेंस अवधि को 5 वर्ष करने के लिए, मैट्रो रेल के निर्माण कार्य को एलिवेटेड रोड के मद्देनजर करने तथा घने बाजारों को उपयुक्त स्थल पर स्थानांतरित करने के सम्बन्ध में चैम्बर द्वारा विभागों एवं मंत्रालयों से मांग की जाती है। शीघ्र ही संबंधित विभागों एवं मंत्रियों को विस्तृत प्रतिवेदन भेजे जाएंगे।
बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, शलभ शर्मा, सदस्यों में अतुल कुमार बंसल, राजेश कुमार अग्रवाल, शिशिर भगत, मनोज कुमार गुप्ता, चन्द्र मोहन खंडेलवाल, नितेश अग्रवाल आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।