Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
National Chamber, Agra Former President, Cold store Federation of India President owner Rajesh Goyal passes away #agra
आगरालीक्स.. आगरा के नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष कोल्ड स्टोरेज संचालक राजेश गोयल का निधन, समारोह से लौटते समय कार में बिगड़ी तबीयत। ( National Chamber, Agra Former President, Cold store Federation of India President owner Rajesh Goyal passes away)
नेशनल चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आगरा के पूर्व अध्यक्ष 54 साल के सी ब्लॉक कमला नगर निवासी राजेश गोयल सोमवार को एक शादी समारोह में गए थे, वहां से लौटते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द होने पर परिजन उन्हें दिल्ली ले गए, वहां उनका निधन हो गया।
हार्ट अटैक पड़ने से निधन
नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गोयल की कार में तबीयत बिगड़ी, उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, सीने में भी दर्द हो रहा था, परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, उनका निधन हो गया। उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। उनके निधन की खबर से व्यापारियों में शोक व्याप्त है।
चैंबर के साथ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के लिए किया काम
कोल्ड स्टोरेज के संचालक राजेश गोयल साल 2023 24 में नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा के अध्यक्ष रहे, उन्होंने चैंबर के साथ ही कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के लिए भी काम किया। वे अभी कोल्ड स्टोरेज फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उन्होंने शहर में उद्योग स्थापित करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही एनजीटी की पाबंदियों में लचीलेपन के लिए संघर्ष किया।