Navratri: Keep these things in mind, otherwise the fast will be broken
आगरालीक्स (07th October 2021 Agra News)… नवरात्रि में आप नौ दिनों का व्रत रख रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान.
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि नवरात्रि गुरुवार से शुरू हो गए हैं। ऐसे में भक्त नौ दिनों तक माता के व्रत रखते हैंं। लेकिन थोड़ी सी गलती के कारण ही व्रत खंडित हो जाता है। उन्होंने बताया कि यदि व्रत में ये बातें ध्यान रख ली जाएं तो व्रत पूरा होगा। मनोकामना भी पूरी होगी।
इन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल
नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है।
नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए
अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएंं। इस दौरान खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज बिल्कुल न खाएं।
नौ दिन का व्रत रखने वालों को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
नमक का सेवन नहीं करें
व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं।
दिन में न सोएं
विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोने, तम्बाकू चबाने और शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है।