3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Video News: Parking fee Rs 200 for four hours in Agra. Illegal parking recovery game going on at Taj Mahal metro station…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चार घंटे के लिए 200 रुपये पार्किंग शुल्क. ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर टैंपो ट्रैवलर की काट दी रसीद, इसका वीडियो भी देखें…आगरा मेट्रो ने बताया फर्जी, पार्किंग धोखाधड़ी से सावधान रहने को कहा…
आगरा में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का अजब गजब मामला सामने आया है. कुछ समय पहले ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूलने का मामला सामने आया था जिस पर मेट्रो ने अपनी सफाई भी दी थी और कहा कि यह पार्किंग शुल्क उनका नहीं है. अब एक बार फिर से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध खेल का वीडियो सामने आया है. ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के नाम पर आज फिर एक टैंपो ट्रैवलर की रसीद काट दी गई. यह पार्किंग शुल्क कोई मामूली नहीं है बल्कि 200 रुपये की रसीद है. पार्किंग शुल्क की इस रसीद में टैंपो ट्रैवलर से चार घंटे के लिए 200 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला गया है.
मेट्रो की पार्किंग के पास शाहजहां गार्डन के नीचे अवैध पार्किंग चल रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें टंपो ट्रैवलर चालक 200 रुपये की रसीद पार्किंग में काटे जाने की बात स्वीकार कर रहे हैं. रसीद पर आगरा पार्किंग लिखा हुआ है. इसका प्रिंटेड नंबर 174 है. रसीद चार घंटे के लिए मान्य होने और सुबह छह बजे से रात 8 बजे तक पार्किंग होने और सामान की कोई गारंटी नहीं होने की बात लिखी हुई है. रसीद पर किसी के हस्ताक्षर भी नहीं हैं.
आगरा मेट्रो ने कहा—पार्किंग धोखाधड़ी से रहें सावधान
इस संबंध में आगरा मेट्रो की ओर से भी सूचना जारी की गई है जिसमें लिखा गया है कि ऐसा देखा गया है कि बीते कुछ समय से कुछ लोग ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग पर निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूले जाने जैसी अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. यह अफवाह पूरी तरह बेबुनियाद है. पूर्व में मीडिया द्वारा इन फर्जी दावों को लेकर रियलिटी चेक किया गया था, जिसमें ये दावे फर्जी पाए गए थे. बता दें कि पूर्व में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक ट्रैक्सी चालक का एक वीडियो वायरल किया गया था जिसमें वो एक फर्जी पर्ची द्वारा मेट्रो पार्किंग पर अधिक शुल्क वसूलने की बात कह रहा था. इसके बाद मीडिया द्वारा इन दावों को फर्जी पाया गया. ताजा मामले में स्टेशन पार्किंग क्षेत्र के बाहर एक वाहन चालक अपने वाहन के साथ फर्जी पार्किंग रसीद दिखता दिख रहा है. यह दावा पूरी तरह फर्जी है, मेट्रो सभी स्टेशनों पर मशीन द्वारा जारी की गई पार्किंग रशीद दी जाती है. ताज महल मेट्रो स्टेशन पर कई स्थानों पर पार्किंग दरें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की गई हैं और जनता की बेहतर जानकारी के लिए नमूना टिकट भी साझा किया जा रहा है.
कृपया ध्यान रखें कि ताज महल मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है और पार्किंग शुल्क इस प्रकार है:
कार – 20/- रुपये
बाइक/दोपहिया वाहन – 10/- रुपये
साइकिल/- रु 3/-