आगरालीक्स .आगरा में नवरात्र, दीपावली सहित त्योहारों के लिए प्रशासन ने गाइड लाइन जारी कर दी हैं। जो ग्राहक मास्क नहीं पहने होंगे, उन्हें सामान नहीं देने के लिए कहा गया है।
17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। मां भगवती की पूजा अर्चना की जाएगी, इसके लिए शहर में जगह जगह बडे पंडाल लगते थे,मंदिरों में नवरात्र पर भव्य आयोजन और भंडारा होता था। मगर, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर बंद हैं।
सार्वजनिक स्थान पर नहीं रखी जाएंगी प्रतिमाएं
नवरात्र पर देवी मां की मूर्ति की स्थापना की जाती है, शहर में कई जगहों पर बडे पंडाल सजाए जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना और धार्मिक आयोजन ना किया जाए। लोग अपने घरों में ही मूर्ति स्थापित करें।
मास्क ना पहनने वालों को ना दें सामान
नवरात्र से पहले ही बाजारों में भीड है, ऐसे में व्यापारियों से अपील की गई है कि मास्क बिना पहने आने वाले ग्राहकों को सामान ना दें, उनसे कहें कि मास्क पहन कर आएं। साथ ही बाजार में भीड ना जुटनें दें, इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ सकता है।