मथुरालीक्स…. घर की रीढ महिलाएं, पूरे परिवार का ध्यान रखती हैं। मगर, जिंदगी की भागमभाग में अपना ध्यान नहीं रख पा रही हैं। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नयति मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मथुरा में महिलाओं का चेकअप किया गया। उन्हें स्वस्थ्य रहने की टिप्स दी गई। नयति हेल्थकेयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया ने कहा, ‘‘हमने महिलाओं के कल्याण के लिए विशेष अभियान ‘’ धारिणी ‘’ लाॅन्च किया। धारिणी अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए पफ्री महिलाओं का चेकअप कर रहे हैं एवं महिलाओं के लिए विषेश इन्वेस्टिगेटिव टेस्ट्स पर छूट प्रदान कर रहे हैं। इस अभियान के द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की समस्याओं पर जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं, जो अक्सर परिवार की प्राथमिकता की सूची में सबसे पीछे रह जाती हैं। एक स्वस्थ मन एवं शरीर वाली महिला एक सेहतमंद परिवार का विकास कर सकती है। महिला अपने पूरे परिवार के स्वास्थ्य का केंद्र होती है, इसलिए उसे सबसे पहले अपनी स्वयं की सेहत का ख्याल करना अति आवष्यक है।’’
डाॅ. वर्ना राव, हेड आॅफ डिपार्टमेंट, आॅब्सटीट्रिक्स एवं गायनेकोलाॅजी ने कहा, ‘‘एनीमिया पूरे विश्व में खासकर महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या है।
नयति हाॅस्पिटल
नयति मल्टी सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल, मथुरा में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के ज़रिये एकीकृत, व्यापक और बेहतरीन गुणवत्ता की स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराई जाती है। इन सेंटरों को एडवांस्ड इंटेंसिव केयर यूनिटों का भी सपोर्ट होगा, एमआईसीयू, सीसीयू, एसआईसीयू, एनआईसीयू और पीआईसीयू भी षामिल हैं। मथुरा में बन रहा यह अस्पताल वृंदावन, आगरा, पलवल, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, कासगंज, इटावा, एटा, हाथरस और आसपास के अन्य क्षेत्रों के लोगों को अपनी सेवाएं देगा।
Leave a comment