डीईआई की शोध छात्रा नेहा शर्मा की 15 मार्च, 2013 को हत्या कर दी गई थी। ढाई साल से जांच कर रही सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। 22 जनवरी को सुनवाई के दौरान चार्जशीट की प्रतिलिप आरोपी उदय स्वरूप को दी गई। अगली सुनवाई के लिए न्यायालय ने 26 फरवरी का समय दिया है।
सीबीआई ने चार्जशीट तैयार कर न्यायालय में पेश कर दी। कोर्ट से जुडे सूत्रों की मानें तो चार्जशीट में सीबीआई ने अहम सबूतों के साथ अपना पक्ष मजबूत किया है। प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है।
दीवानी स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले का मुख्य आरोपी उदय स्वरूप 11 बजे पहुंचा। वह अपने परिजनों के साथ आया था। न्यायालय में वह पेश हुआ, जिसके बाद उसे चार्जशीट की नकल प्रदान की गई। वहीं दूसरा आरोपी यशवीर सिंह संधू भी न्यायालय आया था। �बता दें नेहा हत्याकांड में उयदस्वरूप और यशवीर सिंह संधू को आरोपी बनाया था। उदय स्वरूप पर दुष्कर्म और नेहा की कटर से हत्या करने और संधू पर उसका साथ देने का आरोप है।
Leave a comment