नईदिल्लीलीक्स…नया पैन कार्ड अब क्यूआर कोड के साथ मुफ्त मिलेगा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की आयकर विभाग की पैन 2.0 परियोजना को मंजूरी।
पैन कार्ड का नंबर नहीं बदलेगा
पैन 2.0 परियोजना पर 1,435 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत क्यूआर कोड के साथ पैन कार्ड को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें नंबर तो नहीं बदलेगा, लेकिन क्यूआर कोड वाला नया कार्ड मुफ्त मिलेगा।
अपग्रेडशन के बाद पेपरलैस औ ऑन लाइन रहेगा
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पैन कार्ड हमारी जिंदगी का एक हिस्सा है। मध्यम वर्ग, छोटे कारोबारी सभी के लिए यह महत्वपूर्ण है। पैन 2.0 परियोजना के तहत मौजूदा प्रणाली को पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा। यह पूरी तरह पेपरलेस और आनलाइन रहेगा।
व्यापार जगत की ओर उठ रही थी मांग
व्यापार जगत की तरफ से बहुत ज्यादा मांग हो रही थी कि क्या तीन चार अलग-अलग ‘सामान्य व्यवसाय पहचानकर्ता’ की जगह कोई एक आइडेंटीफायर हो सकता है? इसे देखते हुए पैन, टैन आदि को एकीकृत किया जाएगा।