Now 100 and 200 rupee notes will also be available from bank ATMs, people will get relief
आगरालीक्स…बैंकों के एटीएम से अब 100 और 200 रुपये के नोट भी निकलेंगे। दिशा-निर्देश किए गए जारी।
काफी समय से निकल रहे हैं बड़े नोट
बैंकों के एटीएम से काफी समय से पांच सौ रुपये के नोट ही निकल रहे हैं। इससे पहले दो हजार रुपये के नोट निकल रहे थे। दो हजार का नोट चलन से बाहर होने के बाद पांच सौ से कम की धनराशि नहीं निकल पाती थी।
सौ और दो सौ के नोट एटीएम में लोड करना शुरू
इसके चलते बाजार में खरीदारी के समय लेनदेन को छोटे नोटों की कमी पड़ने की समस्या बढ़ रही है जिसको देखते हुए बैंकों ने एटीएम मशीनों में पांच सौ के साथ ही दो सौ व सौ के नोट भी लोड करना शुरू किया है।
छोटे नोटो की संख्या रहेगी सीमित
एसबीआई समेत सभी प्रमुख बैंकों के एटीएम में कैश निकासी करने पर लोगों को निर्धारित की गई रकम में अधिकतर नोट पांच सौ के मिलेंगे, लेकिन कुछ नोट दो सौ व सौ के भी उनके हाथों में पहुंचेंगे। लेनदेन में छोटे नोटों की कमी के मद्देनजर आरबीआई ने इस बारे में बैंकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।