अलीगढ़लीक्स… अलीगढ़ में आगामी 17 जून रात्रि 00:00 बजे से नया थाना रोरावर कार्य शुरू कर देगा। थाने में एसएसपी ने स्वयं भ्रमण कर भवन का निरीक्षण तथा सीसीटीएनएस का ट्रायल पूर्ण करा लिया है। थाने के सफल क्रियान्वयन के लिए SP सिटी व CO सिटी-1 को नोडल/सह नोडल अधिकारी बनाया गया है और थाना पर प्रभारी निरीक्षक सुनील श्रीवास्तव नियुक्त किए गए हैं।
थाने में 8 उप निरीक्षक, 6 मुख्य आरक्षी, 21 आरक्षी, 4 महिला आरक्षी को तैनाती दी गयी है । एसएसपी ने नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक को 17 जून को 00:00 बजे पदभार ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया है । इस थाने के अंतर्गत मुख्यतः समस्त रोरावर चौकी क्षेत्र शाहजमाल चौकी क्षेत्र शाहपुर कुतुब व जलालपुर चौकी क्षेत्र के अलावा थाना लोधा क्षेत्र के भी कुछ मोहल्ले शामिल हैं इसमें कुल 36 मोहल्ले होंगे।
नवसृजित थाने को दो चारपहिया पीआरवी व चार दोपहिया पीआरवी UP112 आवंटित की गई है। थाने को सीयूजी नंबर 9454401885 दिया गया है।