New toll rates released for Agra-Lucknow, Purvanchal and Bundelkhand Expressway, relief to car-jeep, bus-truck owners
आगरालीक्स… आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए नई टोल दरें जारी। हल्के वाहन, बस या ट्रकों की टोल दरें नहीं बढ़ेंगी।
यूपीडा की नई दरें एक अप्रैल से होंगी प्रभावी
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए नई टोल दरें जारी कर दी हैं। दो पहिया वाहन, कार-जीप, हल्के व्यवसायिक वाहनों और बस या ट्रक की टोल दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
भारी वाहनों की दरों में 10 से 25 रुपये की वृद्धि
इन एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले भारी निर्माण कार्य मशीनों या विशाल आकार के वाहनों की दरों में 10-25 रुपये की वृद्धि की गई है। नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होगी।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों की दरें
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहले से अंतिम टोल के लिए अब भारी निर्माण कार्य मशीनों या वाहनों को 15 रुपये अधिक चुकाने होंगे। पहले से अंतिम टोल के लिए ऐसे वाहनों को एक अप्रैल से 3170 की जगह अब 3185 रुपये देने होंगे, जबकि विशाल आकार के यान की दरों को संशोधित करते हुए 4070 से बढ़ाकर 4095 रुपये किया गया है।