नईदिल्लीलीक्स… नीतीश 8वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे। जेल जाते समय श्रीकांत बोला- गलती हो गई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद।
मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे पर मंथन
नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे, उनके साथ ही डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। इसके साथ ही मंत्री पद और विभागों के बंटवारे पर मंथन शुरू हो गया है।
नीतीश गृह मंत्रालय रखना चाहते हैं अपने पास
मंत्रिमंडल में राजद को 21 औऱ जदयू को 12 विभाग मिलने की संभावना है। ऐसा बंटवारा, जिसके जितने विधायक हैं, उसके आधार पर लिया गया है। विभागों के बंटवारे को लेकर सीएम नीतीश कुमार गृह विभाग अपने पास रखने पर जोर दे रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा नीतीश पर विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर रही है।
श्रीकांत बोला- महिला मेरी बहन जैसी, गलती हो गई
नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभ्रद्रता करने के मामले में गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी ने महिला से माफी मांगी है। श्रीकांत त्यागी ने 14 दिन की जेल जाते समय कहा कि वह महिला मेरी बहन जैसी है, गुस्से में आकर उससे अपशब्द बोल दिए, निश्चित ही यह मेरी गलती है। ऐसा नहीं कहना चाहिए था। बाद में इसका मुझे एहसास हुआ, जिसके लिए मुझे खेद है।
श्रीकांत की पत्नी बोली- मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ
साथ ही श्रीकांत की पत्नी ने कहा है कि मैं तीन दिन तक पुलिस की हिरासत में रही, जहां मुझे अपशब्दों का सामना करना पड़ा। इससे मैं बुरी तरह से आहत हूं।
ट्रम्प के ठिकानों पर एफबीआई का छापा, महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के पॉम हाउस समेत कई आवासों पर एफबीआई ने छापे में महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रम्प ने जब व्हाइट हाउस को छोड़ा था तब राष्ट्रीय महत्व के कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ ले आए थे। इन दस्तावेजों को कई बड़े बॉक्सों में भरकर लाया गया था।
आरोप साबित हुए तो हो सकती है ट्रम्प की गिरफ्तारी
एफबीआई इस मामले में जानकारी कर रही है औऱ इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है लेकिन एफबीआई ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। इस बीच ट्रम्प का कहना है कि उन्हें 2024 का चुनाव लड़ने से रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।