News @ 1 pm on 12th May-2022
नईदिल्लीलीक्स… कांग्रेस के चिंतन से सचिन पायलट के बैनर हटाए, हंगामा। ज्ञानवापी पर फैसले से पहले कोर्ट परिसर खाली कराया। साथ में प्रमुख खबरें।
सचिन पायलट के फोटो-बैनर हटाने पर हंगामा
कांग्रेस की विधानसभा चुनावों में हो रही लगातार हार को लेकर कांग्रेस का चिंतन शिविर उदयपुर में शुरू हो रहा है लेकिन इससे पहले विवादों ने नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी है।
नगर निगम ने की है कार्रवाई, शिविर कल से
विवाद का कारण है कि चिंतन शिविर में सचिन पायलट के फोटो लगे बैनर होर्डिंग लगवाए गए थे, जिन्हें उदयपुर नगर निगम ने हटवा दिया। इसका सचिन पायलट के समर्थकों ने शिविर के बाहर विरोध किया है। साथ ही कहा है कि इसे लेकर वह सड़कों पर उतरेंगे। शिविर 13 मई से 15 मई तक होगा।
पदमश्री बागीश शास्त्री नहीं रहे
पदमश्री भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी, बागीश शास्त्री का वाराणसी एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। अंतिम संस्कार हरीशचंद्र घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
संस्कृत विद्वान के विदेशों में हैं हजारों शिष्य
बागीश शास्त्री के शिष्य हजारों की संख्या में विदेशो में हैं, जिन्हें मंत्र दीक्षित कर सनातन परंपरा से जोड़ा है। यही नहीं उऩ्होंने पॉप सिंग मेडोना को भी संस्कृत का शुद्ध उच्चारण सिखाया था। उनके निधन पर तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
ज्ञानवापी मस्जिद पर फैसले से पहले कोर्ट परिसर खाली कराया।
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट का फैसला किसी भी समय आ सकता है। फैसला ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और एडवोकेट कमिशनर अजय कुमार मिश्रा को हटाये जाने को लेकर दायर याचिका पर आना है। एहतियात के तौर पर कोर्ट के आदेश पर पूरे परिसर को खाली करा लिया गया है। फैसले की सुनवाई के दौरान पक्षकार ही कोर्ट में मौजूद रह सकेंगे।
आगरालीक्स… ब्रेकिंग ताजमहल के 22 बंद कमरों को खोले जाने के मामले में हाईकोर्ट का सख्त रुख।
आगरालीक्स… आगरा से नोएडा जा रही बोलेरो यमुना एक्सप्रेस पर ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सीएम ने इस पर दुख जताया है।