नईदिल्लीलीक्स… टीम इंडिया आस्ट्रेलिया दौरे पर नित नये विवादों में घिर रही है। अब पांच खिलाड़ियों पर बीफ खाने का आऱोप लगा है। वहीं राजस्थान के 13 शहरों में फिर रात्रि कर्फ्यू समेत अब तक देश-विदेश की खबरें।
राजस्थान के 13 शहर में फिर रात्रि कर्फ्यू
राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर बढ़ गया है। सरकार ने इसे देखते हुए राज्य के 13 शहरों में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया है। रात्रि कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। राजस्थान सरकार ने जयपुर, अजमेर, अलवर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टौंक सीकर और गंगानगर जिलों कर्फ्यू लगाया गया है। राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के 467 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3.09,319 हो गई है। अब तक इस वायरस से 2705 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में अभी भी 8795 लोगों का वायरस से संक्रमित होने के बाद इलाज चल रहा है।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के कथित बीफ खाने का बिल वायरल
टीम इंडिया टेस्ट के उप कप्तान रोहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों का होटल में खाना बवाल-ए-जान बन गया है। कोविड-19 नियमों का उल्लंघन में प्रृथकवास झेल रहे खिलाड़ियों पर अब बीफ खाने का आरोप भी लगा है। सोशल मीडिया पर बिल को फैस द्वारा जारी करने पर इन खिलाड़ियों को आलोचना झेल रही है, जिस भारतीय ने इन खिलाड़ियों का बिल भरा और उसने बिल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। बिल में खिलाड़ियों द्वारा बीफ का आर्डर किया जाना दर्शाया गया है। हालांकि अभी इस बिल की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है।
हर भारतीय के लिए गर्व की बातः मोदी
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग के बीच ड्रग कन्ट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा दो वैक्सीन को मंजूरी दिये जाने पर इसे उत्साही लड़ाई का निर्णायक मोड़ बताया है। बता दें कि डीसीजीआई ने सीरम इन्स्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक की वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। पीएम मोदी ने मोदी ने वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे वैज्ञानिक समाज ने भी आत्मनिर्भर भारत का जज्बा दिखाया है। इसके मूल में देखभाल और करुणा है।
और कम हुए कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देश में 18,177 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर देश में अब तक 1,03,23,965 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसी अवधि में 227 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,49,435 हो गया है। देश में फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव केस 2,47,220 रह गए हैं। इस दौरान रिकवरी रेट भी 96.15 फीसदी रह गई है।
इमरान महज मोहरा असली दोषी सेना
पाकिस्तान संसद के लिए उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन पीडीएम हिस्सा लेगा, इस संबंध में हुई बैठक में पीडीएम के अध्यक्ष फजुर्लुर रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को 31 जनवरी तक का वक्त दिया गया है, अगर इस दौरान इस्तीफा नहीं दिया गया तो लॉंग मार्च की घोषणा की जाएगी। अभी यह तय नहीं है कि लॉंग मार्च इस्लामाबाद की और होगा अथवा रावलपिंडी की ओर। उन्होंने कहा कि इमरान खान सिर्फ एक मोहरा हैं, जिनके लिए धांधली की गई और देश पर उनको थोपा गया। एक झूठी सरकार कायम की गई। असल मुजरिम उन्हें लाने वाले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम लोग सैन्य नेतृत्व को मुजरिम समझते हैं।