Sunday , 22 December 2024

नईदिल्लीलीक्स… मुरादाबाद में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत। इजरायली दूतावास पर हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-उल-हिंद ने ली है। साथ में देश-विदेश की अब तक की खबर।

जैश-ए-उल-हिंद ने ली धमाके की जिम्मेदारी

इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की जिम्मेदारी जैश-ए-उल-हिंद ने ली है। धमाके को ट्रेलर बताया गया है। दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की छानबीन के दौरान पुलिस खुफिया एजेंसियों और पुलिस ने एक लिफाफा बरामद किया है, जिसमें लिखे पत्र में जैश-ए-उल-हिंद ने इसकी जिम्मेदारी लेने की बात कहते हुए पत्र में लिखा है कि इरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी और न्यूक्लियर वैज्ञानिक फखरजादेह की हत्या का बदला लिया जाएगा। आतंकी संगठन का इसमें नाम आने के बाद इजरायल की खुफिया एजेंसी मौसाद भी जांच में शामिल हो सकती है।

हमें भारत पर भरोसाः नेतन्याहू

दूसरी ओर इजरायल के प्रधानमंत्री ने बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमें भारत पर पूरा भरोसा है। भारत में रह रहे इजराइल के सभी लोगों और यहूदियों की भारत के अधिकारी सुरक्षा निश्चित करेंगे।

मुरादाबाद में सड़क हादसे में 10 की मौत

मुरादाबाद में आज सुबह हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुई यह दुर्घटना ओवरटेक  करने की वजह से हुई। हादसे के समय वहां बेहद घना कोहरा था। चश्मदीदों के मुताबिक एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें एक तीसरी गाड़ी भी टकरा गई। सीएम योगी ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजा रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

जज को स्थाई करने के आदेश पर रोक

पास्को एक्ट के आदेशों को लेकर सुर्खियों में आई बाम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ की जज को स्थाई करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।  कोलेजियम ने 20 जनवरी को स्थाई न्यायाधीश के रूप में उनकी पुष्टि की सिफारिश की थी। लेकिन बच्चों के साथ यौन शोषण के दो मामलों में विवादित फैसलों के बाद सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने अपने फैसले को पलट दिया। इस मामले में केंद्र ने जज को स्थाई करने की सिफारिश को वापस लेने का अनुरोध किया था।

पोलिया टीकाकरण कार्यक्रम कल से

पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा, जिसके तहत पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाती है। इसे पल्स पोलियो टीकाकरण के नाम से जाना जाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी देशभर में टीकाकरण की शुरुआत 17 जनवरी से होने वाली थी लेकिन 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के कारण इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया था।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 8 new cases of dengue in Agra #agra

आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में सर्दी में डेंगू के मरीज मिल...

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...

बिगलीक्स

Agra News : All news Papers Review 22nd December 2024#Agra

आगरालीक्स…Agra News 22 दिसंबर का प्रेस​ रिव्यू 1445 किलोमीटर बढ़ा वन क्षेत्र,...