News @ 1 pm on 30th April-2022
नईदिल्लीलीक्स… यश बैंक धोखाधड़ी मामले में छापे। पीएम मोदी ने कहा- कोर्ट से स्थानीय भाषा में दिए जाएं फैसले। साथ में अब तक की प्रमुख खबरें।
मुंबई-पुणे के आठ स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी
यश बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने शनिवार को पुणे और मुंबई में आठ स्थानों पर छापेमारी की है।सीबीआई ने आज मुंबई में विनोद गोयनका और पुणे में शाहिद बलवा और अविनाश के ठिकानों पर छापा मारकर जांच पड़ताल कर रही है।
बिल्डर संजय छाबड़िया को जेल भेजा
सीबीआई ने कल बिल्डर संजय छाबडिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में डीएचएलएफ के धीरज समेत दो लोग अभी जेल में हैं।
कोर्ट स्थानीय भाषाओं में फैसले तो न्याय प्रणाली में बढ़ेगा भरोसाः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोर्ट में अंग्रेजी में नहीं स्थानीय भाषा में फैसले दिए जाने की जरूरत है। पीएम ने यह बात आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों और चीफ जस्टिसों की संयुक्त कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं। इस कॉन्फ्रेंस में हाईकोर्टों के 25 जीफ जस्टिस, कानून मंत्री समेत अन्य लोग भाग ले रहे हैं। पीएम ने कहा कि स्थानीय भाषा में फैसले देने से लोगों का न्याय प्रणाली में भरोसा बढ़ेगा।
सीएम योगी ने शाह के साथ मुलाकात की
मुख्यमंत्रियों की इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी भाग लिया। सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात भी की। इसमुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है।
पीक आवर्स में बिजली की बेतहाशा मांग, यात्री गाड़ियों के 750 फेरे रद्द
भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट से देश के कई राज्यों और महानगरों में बुरा हाल है। बिजली कटौती 10 से 12 घंटे की हो रही है। पीक आवर्स में बिजली की मांग दो लाख मेगावाट से ज्यादा तक पहुंच गई है। यह अब तक का उच्चतम स्तर है। यात्री गाड़ियों के 750 फेरे रद्द कर दिये गए है ताकि कोयले से लदी मालगाड़ियां समय से पावर प्लांटों तक पहुंच सकें। इसमें सबसे ज्यादा 713 फेरे यात्री गाड़ियों के मुंबई में रद्द किए गए हैं।