Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
News @ 1 pm on 6 february
नईदिल्लीलीक्स… भोपाल में रैगिंग के मामले में चार लड़कियों को सजा। पीएम मोदी ने कहा कि न्यायपालिका पर भरोसे ने लोगों में आत्मविश्वास जगाया है। साथ में अब तक की देश विदेश की खबरें।
न्यायपालिका पर भरोसे ने जताया आत्मविश्वास
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात हाईकोर्ट की हीरक जयंती कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि न्याय पालिका में भरोसे ने लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाया है। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे। पीएम ने एक डाक टिकट भी जारी किया। पीएम ने कहा कि हमारे संविधान में न्याय की जो धारणा है, वह हर भारतीय का अधिकार है।
खुदकुशी को उकसाने वाली चार लड़कियों को सजा
मध्य प्रदेश के भोपाल जिला न्यायालय ने आठ साल पुराने रैगिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चार लड़कियों के को पांच-पांच साल की कैद की सजा सुनाई है। मामला 2013 का है। भोपाल के निजी इंजीनियरिंग कालेज में अनीता शर्मा नाम की छात्रा ने रैगिंग से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी। कोर्ट ने इस मामले में चार लड़कियों निधि, दीप्ति, कीर्ती और देवांगी को जेल भेज दिया है। सुबूतों के अभाव में कालेज के टीचर मनीष को बरी कर दिया गया है।
कोरोना के मामलों में और गिरावट
देशमें रोजाना आने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। वीते 24 घंटों में 11713 नये संक्रमितों का पता चला है, जबकि इस अवधि में महज 95 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या एक करोड़ आठ लाख से अधिक हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा 1,48,590 तक पहुंच गया है। अब तक 1,05,10,796 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
ट्रंप को कोई खुफिया जानकारी नहीं देंगे बाइडेन
अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किसी भी तरह की खुफिया जानकारी नहीं दी जाएगी। बाइडेन का कहना है कि ट्रंप का व्यवहार परेशान करने वाला है, उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। बाइडेन का यह बयान अप्रत्याशित है क्योंकि अमेरिका में परंपरा रही है कि पूर्व राष्ट्रपति को उतनी ही खुफिया जानकारियां दी जाती हैं, जितनी मौजूदा राष्ट्रपति को। बाइडेन का यह फैसला ट्रंप के लिए नई फजीहत माना जा रहा है।