News @ 2 pm on 14th November-2024
नईदिल्लीलीक्स…अब 11 रुपये में 10-जीबी हाईस्पीड डाटा। ट्रंप की बाइडन से हुई मुलाकात। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अफरीदी के तेवर ढीले। साथ में प्रमुख खबरें।
शाहिद अफरीदी ने भारत से की रिक्वेस्ट
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान जाने से मना किए जाने के बाद शाहिद अफरीदी के तेवर ढीले पड़ गए हैं। उन्होंने एक्स पर क्रिकेट के लिए सब कुछ भुलाकर पाकिस्तान आने का रिक्वेस्ट की है। कहा है कि यदि इतिहास में विभाजित देश ओलंपिक भावना में एक साथ आ सकते हैं, तो हम क्रिकेट के लिए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते।
व्हाइट हाउस में मिले ट्रंप और बाइडन
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद व्हाइट हाउस में पहली बार मुलाकात की और दोनों ने जनवरी में सत्ता के सुचारू हस्तांतरण का वादा किया।
दीपावली बाद जियो का अपने यूजर्स के लिए धमाका
रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और सस्ता रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत केवल 11 रुपये है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 10-GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिसे 1 घंटे के भीतर इस्तेमाल करना होगा।
किसी भी प्लान के साथ एक्टिवेट हो जाएगा
खास बात यह है कि यह प्लान किसी भी अन्य चल रहे प्लान के साथ भी एक्टिवेट किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को अतिरिक्त डेटा मिल सकता है।
प्रयागराजलीक्स…यूपीपीएससी के छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी। आयोग को ज्ञापन देने के लिए बेरीकेडिंग तोड़कर दफ्तर में घुसे। https://agraleaks.com/the-protest-of-uppsc-students-continues-they-broke-the-barricades-and-entered-the-office-to-submit-the-memorandum/
जयपुरलीक्स…टोंक में उपचुनाव के मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद बवाल। फायरिंग, आगजनी। निर्दल प्रत्याशी सहित 60 गिरफ्तार। https://agraleaks.com/after-slapping-sdm-in-tonk-rajasthan-ruckus-firing-arson-60-arrested-including-independent-candidate-naresh-meena/