नईदिल्लीलीक्स… (News brief till 2 pm)। आवारा कुत्तों ने मासूम भाई-बहन को नोंचा। बच्ची की मौत। आलमगीर फिर ईडी की रिमांड पर। पुणे कार हादसा मामले में दो डाक्टर गिरफ्तार। साथ में प्रमुख खबरें
कानपुर का मामलाः फुटपाथ पर मां के साथ सो रहे थे
कानपुर में दो मासूम भाई-बहन को आवारा कुत्ते उठा ले गए। पांच साल की बच्ची की मौत। डेढ़ साल के भाई की हालत नाजुक। बताया गया है कि एक महिला अपने पांच साल की बेटी और डेढ़ साल के बेटे के साथ फुटपाथ पर सो रही थी। कुत्ते दोनों को उठाकर ले गए।
चीख-पुकार पर लोगों ने कुत्तों से छुड़ाया
बच्चों की चीख-पुकार पर मां और अन्य लोग पहुंचे लेकिन तब तक दोनों बुरी तरह घायल हो गए। डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि डेढ़ साल के भाई की हालत नाजुक है।
आलमगीर को तीन दिन की रिमांड पर भेजा
झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर को पीएमएलए कोर्ट ने फिर तीन दिन ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। ईडी की ओर से कहा गया था कि अभी पूछताछ के लिए थोड़ा और समय चाहिए, इसके लिए उन्होंने आज रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे पीएमएलए कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इससे पहले भी ईडी तीन बार रिमांड की अवधि बढ़वा चुका है।
इजराइल का रफा में हमला, 40 लोगों की मौत
हमास द्वारा राकेटों से इजराइल पर एक बार फिर बड़ा हमला किया गया, जिसे इजराइल ने नाकाम कर दिया लेकिन इसके बाद इजराइल ने रफा स्थित हमास के ठिकानों पर हमला किया, जिसमें कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। हमास का आऱोप है कि शरणार्थी शिविर पर हमला किया गया है, जिसमें आग लगी है। इस बारे में इजराइल का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी।
पुणे कार हादसाः रक्त के नमूनों में की थी हेरफेर
पुणे कार दुर्घटना मामले में पुलिस ने ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टरों को रक्त के नमूने में हेरफेर के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दादा और पिता पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की ओर से यह जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि 19 मई की सुबह तेज रफ्तार पोर्श कार की चपेट में आने से दो इंजीनियर की जान चली गई थी। पुलिस इस मामले में नाबालिग के दादा और पिता को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।