नईदिल्लीलीक्स…। दिल्ली में डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा। यूपी में चुनाव आयोग का दौरा शुरू। साथ में प्रमुख खबरें।
पुलिस से झड़प के बाद डाक्टरों पर मुकदमा
नीटी पीजी काउंसिलंग 2021 में देरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली में पहले प्रदर्शन करते डाक्टरों को हिरासत में लिया गया, अब इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आईपी एस्टेट थाने में पुलिस ने डाक्टरों के खिलाफ धारा 186, 353, 332, 148, 147, 149, 279, 270 और थ्री प्रिवेंशन ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रदर्शनकारी डाक्टर रास्ता जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस से झड़प हो गई थी।
दिल्ली में और ज्यादा लग सकते हैं प्रतिबंध
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के दिल्ली में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में प्रतिबंध और लगाए जा सकते हैं। इसके तहत स्कूल, बस मेट्रो, जिम, मॉल आदि प्रभावित हो सकते हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस पर समीक्षा करेंगे और वह ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर सकते हैं।
चुनाव आयोग का आज से यूपी दौरा
यूपी में चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की टीम तीन दिन का आज से दौरा कर रही है। टीम लखनऊ आ गई है। शाम को चार बजे राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी, इसके बाद अधिकारियों के साथ वार्ता की जाएगी। साथ ही तीस दिसंबर तक यूपी का दौरा कर जायजा लिया जाएगा।
ओमिक्रॉन ने रोकी दुनिया की रफ्तार
दुनिया भर में ओमिक्रॉन अब कहर बरपा रहा है। आस्ट्रेलिया में अब ओमिक्रॉन से पहली मौत का मामला सामने आया है। ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मनी में भी ओमिक्रॉन से मौत के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कई देशों में लॉकडाउन के चलते हवाई यात्राएं रद्द कर दी गई हैं। मंगलवार को 1100 उडाने रद्द की गई हैं। क्रिसमस और नये साल के कार्यक्रम भी फीके पड़ गए हैं।